कोलकाता। गुरुवार देर रात कोलकाता के दमदम में भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकुल राय की गाड़ी पर भी हमला किया गया है। तोड़फोड़ की गई है।
कोलकाता समेत उपनगरीय क्षेत्रों में रविवार 19 मई को अंतिम चरण में मतदान होना है। उसके पहले गुरुवार की रात करीब सवा 11 बजे दमदम लोकसभा सीट के नागर बाजार में मुकुल राय और दमदम से भाजपा उम्मीदवार सामिक भट्टाचार्य पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। इसके चंद घंटे पहले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस क्षेत्र से जनसभा कर लौटे थे। तोड़फोड़ की इस घटना का आरोप सत्तारूढ़ तृणमूल के लोगों पर लगा है।
जनसभा खत्म होने के बाद मुकल रॉय नागर बाजार स्थित एक शख्स के यहां जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने गए थे। इस दौरान वहां कुछ अज्ञात लोग आ गए और उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी।
वहीँ दूसरी ओर तृणमूल ने बीजेपी पर रात १० बजे बाद भी चुनाव प्रचार करने का आरोप लगाया है।
रविवार को जिन सीटों पर वोट डाले जाने हैं, उनमें कोलकाता उत्तर एवं कोलकाता दक्षिण, दमदम, बारासात, बशीरहाट, जादवपुर, डायमंड हार्बर, जयनगर (आरक्षित) और मथुरापुर (आरक्षित) सीट शामिल हैं।
