मुकुल रॉय ने PAC चेयरमैन के लिए दाखिल किया नामांकन

बंगाल

बीजेपी  का साथ छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में वापस लौटने वाले ममता बनर्जी के पूर्व सहयोगी और विधायक मुकुल रॉय  ने विधानसभा के पब्लिक अकाउंट्स कमिटी (PAC) चेयरमैन पद के लिए नामांकन दाखिल किया और उनका चेयरमैन बनना लगभग तय है।

 

बता दें कि राज्य विधानसभा में पीएसी चेयरमैन का पद काफी महत्वपूर्ण होता है। क्योंकि राज्य सरकार के आय और व्यय का पूरा हिसाब इसी कमेटी को रखना होता है। इसमें कुल 20 सदस्य होते हैं।

 

बीजेपी इसके लिए अभी तक छह सदस्यों के नाम को प्रस्तावित किया जा चुका है। उनमें प्रसिद्ध अर्थशास्त्री और विधायक अशोक लाहिड़ी का नाम भी शामिल है।बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के फैसले के खिलाफ वे लोग अदालत में मामला दायर करेंगे 

Share from here