breaking news

Mumbai local train blasts case – मुंबई लोकल ट्रेन ब्लास्ट मामले में 11 आरोपी बरी, नहीं मिले पुख्ता सबूत

महाराष्ट्र

Mumbai local train blasts case – 2006 के मुंबई लोकल ट्रेन ब्लास्ट मामले में सोमवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने सभी 12 दोषियों को निर्दोष करार दिया है और उन्हें बरी कर दिया है।

Mumbai local train blasts case

ये फैसला जस्टिस अनिल किलोर और जस्टिस एस. जी. चांडक की खंडपीठ ने सुनाया। इस केस में कुल 12 आरोपियों को पहले निचली अदालत ने दोषी ठहराया था।

इनमें से 5 को फांसी और 7 को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। 12 आरोपियों में से एक आरोपी की पहले ही मौत हो चुकी है, ऐसे में 11 आरोपी बचे हैं, जिन्हें बरी कर दिया गया है।

हाई कोर्ट की स्पेशल बेंच ने फैसले में कहा कि ‘मामले में पेश किए गए सबूत विश्वसनीय नहीं थे’ और ‘कई गवाहों की गवाही संदेह के घेरे में थी’।

अदालत ने यह भी स्वीकार किया कि आरोपियों से जबरन पूछताछ कर उनके बयान लिए गए, जो कानूनन मान्य नहीं हैं।

Share from here