breaking news

Mumbai Train Accident – मुंबई लोकल ट्रेन में बड़ा हादसा, ट्रेन से गिरकर 5 यात्रियों की मौत

महाराष्ट्र

Mumbai Train Accident – महाराष्ट्र के ठाणे में लोकल ट्रेन में बड़ा हादसा हुआ है। लोकल ट्रेन से गिरकर 8 यात्रियों की मौत हो गई है। वहीं एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।

Mumbai Train Accident

ये हादसा सुबह नौ बजे दीवा और मुंब्रा स्टेशन के बीच हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रेन में क्षमता से ज्यादा भीड़ थी, इसलिए ये हादसा हुआ।

यात्री दरवाजे पर लटककर सफर कर रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ। फिलहाल रेलवे प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची है।

सेंट्रल रेलवे ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सीएसएमटी की ओर यात्रा कर रहे कुछ यात्री ठाणे के मुंब्रा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिर गए।

सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल धनराज नीला ने कहा, “कसारा जाने वाली लोकल ट्रेन के गार्ड द्वारा दी गई

पहली सूचना यह थी कि डाउन-थ्रू ट्रैक पर छह यात्री पड़े हैं, लेकिन जब एम्बुलेंस मौके पर पहुंची, तो हमें पता चला कि आठ यात्री थे।”

Share from here