Calcutta High Court

Murshidabad – Raninagar 2 नंबर पंचायत समिति के स्थायी समिति के गठन पर अंतरिम रोक – Calcutta High Court

बंगाल

Murshidabad के Raninagar 2 नंबर पंचायत समिति के स्थायी समिति के गठन के संबंध में Calcutta High Court ने अंतरिम रोक लगा दी है। अगली सुनवाई गुरुवार 14 सितंबर को होगी। जस्टिस अमृता सिन्हा ने आदेश दिया है यदि समिति का गठन हो चुका है तो भी बैठक के फैसले को 20 सितंबर तक लागू नहीं किया जा सकता है।

इससे पहले कांग्रेस ने कोर्ट में दावा किया था कि बोर्ड के गठन को रोकने के लिए पंचायत समिति अध्यक्ष समेत 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Share from here