मुर्शिदाबाद हत्याकांड – मुख्य आरोपी गिरफ्तार

बंगाल

कोलकाता। मुर्शिदाबाद जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता और शिक्षक बंधु गोपाल पाल (35), उनकी गर्भवती पत्नी ब्यूटी पाल और आठ साल के बेटे अंगन पाल की नृशंस हत्या के मामले में आखिरकार पुलिस ने एक सप्ताह बाद कातिल को गिरफ्तार कर लिया है।

उसका नाम उत्पल बेहरा है और वह पेशे से राजमिस्त्री है। रुपये को लेकर हुए विवाद की वजह से उसने तीनों की हत्या की थी।

मंगलवार सुबह जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सोमवार देर रात मृृत शिक्षक के पैतृक गांव के पास सागर दिघी के शाहपुर से उसे गिरफ्तार किया गया है। उसे मंगलवार दोपहर न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

वारदात में और भी कई लोग शामिल हो सकते हैं

पुलिस को संदेह है कि इस वारदात में और भी कई लोग शामिल हो सकते हैं इसलिए उससे पूछताछ किए जाने की जरूरत है। उसने कथित तौर पर दावा किया है कि उसने अकेले ही तीनों की हत्या की है।

पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि आरोपित ने पूछताछ में यह दावा किया है कि मृतक शिक्षक बंधु गोपाल ने उससे रुपये उधार लिए थे। कई बार मांगने के बावजूद वह रुपये नहीं लौटा रहे थे जिसकी वजह से दुश्मनी की शुरुआत हुई थी।

उसने बताया है कि नवमी की रात बेटे के साथ बंधु गोपाल और उनकी पत्नी ने देर रात तक कार्यक्रम देखा था। उसके बाद दूसरे दिन यानी दशमी को सुबह के समय ही राजमिस्त्री उनके घर में गया था और रुपये को लेकर हुए विवाद के बाद हत्या कर दी थी।

उसने कैसे हत्या की थी, इसके लिए पूछताछ की जा रही है। इसके पहले पुलिस ने मृतक के पिता अमर पाल, उसके मित्र सौभिक बनिक और दो अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी।

उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह आठ अक्टूबर को अध्यापक बंधु गोपाल पाल, उनकी गर्भवती पत्नी ब्यूटी और बेटे अंगन की धारदार हथियार से गोदकर हत्या कर दी गई थी।

Share from here