breaking news

Murshidabad – बन्दुक लेकर स्कुल पहुँचे 2 छात्र, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बंगाल

Murshidabad – स्कुल में बन्दुक लेकर जाने की खबर से स्कुल में दहशत फ़ैल गई। घटना मुर्शिदाबाद के रेजीनगर थाना क्षेत्र के अंदुलबेरिया हाई स्कूल में हुई।

Murshidabad

जहाँ कक्षा नौवीं के 2 छात्रों पर स्कुल में बंदूक लेकर जाने का आरोप है। स्कूल प्रशासन से सूचना मिलने के बाद पुलिस आई और दोनों आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच कर रही है।

आरोप है कि वो दोनों छात्र क्लास के दूसरे छात्रों को बंदूक दिखाकर धमका रहे थे। जैसे ही मामला शिक्षकों के संज्ञान में आया तो सनसनी फैल गई। दोनों छात्रों के हाथ से बंदूक छीन ली गई।

प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला कि बंदूक परिवार के एक सदस्य से मिली थी। यह भी पता चला है कि यह काम सहपाठियों को डराने के लिए किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, बंदूक देशी पद्धति से बनाई गई एकनला है।

Share from here