मुर्शिदाबाद के रानीनगर में तृणमूल नेता की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है। मृतक तृणमूल का ब्लॉक महासचिव अल्ताब अली है। उसे कल घर लौटते समय गोली मार दी गई थी। अल्ताब की करीबी सोनाली बीबी कल मुखिया चुनी गई थी। गोली लगने से घायल होने पर उसे मुर्शिदाबाद मेडिकल ले जाया गया, आज सुबह उसकी मौत हो गई।
