Nabanna Abhiyan – आरजी कर की घटना को लेकर नवान्न अभियान का आह्वान छात्र समाज द्वारा किया गया है। इसे लेकर तृणमूल ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें भयानक साजिश बताई जा रही है।
Nabanna Abhiyan
टीएमसी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमे नवान्न अभियान के दौरान गोली चलाने और लाश गिरने तक की बात की जा रही है।
टीएमसी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर वीडियो शेयर किया है जिसमे देखा जा रहा है कि एक व्यक्ति को कहते हुए सुना जा रहा है कि 27 को रबड़ बुलेट चलेगी। उसे यह भी कहते सुना जा रहा है कि “मेरा मानना है कि बॉडी गीरेगी”।
सोमवार सुबह तृणमूल नेता कुणाल घोष ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, कल के जुलूस को लेकर एक बड़ी साजिश चल रही है। भाजपा गिद्ध की राजनीति कर रही है। वे कह रहे हैं कि उन्हें बॉडी चाहिए।”
वीडियो में वे यह भी दावा किया जा रहा हैं कि 27 तारीख का आंदोलन बिल्कुल भी शांतिपूर्ण नहीं होगा। इसका कारण यह है कि बॉडी नही गिरने पर पर आंदोलन मजबूत नहीं हो पाता। हालांकि सनलाइट इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नही करता।
"Dead bodies must fall" for "political momentum." – SHOCKING videos have emerged indicating a sinister conspiracy behind the Nabanna Abhiyan tomorrow!
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) August 26, 2024
BJP has resorted to the politics of DEAD BODIES under the camouflage of JUSTICE!
Instead of asking CBI to expedite the probe,… pic.twitter.com/QJjzT7ICPL