Nabanna Abhiyan

Nabanna Abhiyan आज, अशांति की आशंका, ट्रैफिक पर भी पड़ेगा असर

कोलकाता

Nabanna Abhiyan – ‘पश्चिम बंगाल छात्र समाज’ की ओर से आज यानी मंगलवार को नवान्न अभियान का आह्वान किया गया है।

Nabanna Abhiyan

नवान्न के आसपास पुलिस की कड़ी सुरक्षा है। हावड़ा, कोलकाता के विभिन्न हिस्सों से जुलूस आने की संभावना है इसलिए कोलकाता और हावड़ा की कई सड़कों पर ट्रैफिक नियंत्रित किया जाएगा।

Nabanna Abhiyan और इसमें अशांति की आशंका के बीच 6 हजार पुलिसकर्मियों के साथ 26 डीसी भी मौजूद रहेंगे। 19 प्वाइंट पर बैरिकेडिंग की गई है।

वॉटर कैनन, आंसू गैस की भी तैयारी की जा रही है।विद्यासागर ब्रिज के दोनों तरफ यानी कोलकाता और हावड़ा पर बैरिकेडिंग होगी।

कोलकाता पुलिस ने बताया कि विद्यासागर सेतु और उसके रैंप, खिदिरपुर रोड, तारातला रोड, डायमंड हार्बर रोड, सर्कुलर गार्डनरिच रोड, रिमाउंट रोड, कोल बार्थ रोड, कोलकाता पोर्ट को जोड़ने वाली फीडर रोड समेत कई सड़कों पर रात 10 बजे तक मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

जवाहरलाल नेहरू रोड, रानी रासमणि एवेन्यू, डफरिन रोड, मेयो रोड, आउट्राम रोड, खिदिरपुर रोड, लवर्स लेन, कैसुरीना एवेन्यू जैसी सड़कों पर यातायात नियंत्रित किया जाएगा।

एडीजी दक्षिण बंगाल सुप्रतिम सरकार, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर मनोजकुमार वर्मा ने कल प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इस अभियान में अशांति फैलाई जा सकती है।

उन्होंने Nabanna Abhiyan को अवैध बताया। हालांकि पुलिस भी इस ऑपरेशन से निपटने के लिए पूरी ताकत के साथ मैदान में है। हावड़ा में भी यातायात नियंत्रित रहेगा।

Share from here