Nabanna Abhiyan – आरजी कर घटना के एक साल होने पर आज यानी शनिवार को नवान्न अभियान का आह्वान किया गया है।
Nabanna Abhiyan
बीती रात को भी कॉलेज स्क्वायर से श्यामबाजार तक जुलूस निकाला गया। श्यामबाजार में अभया के माता पिता ने अपनी बात रखी।
आज के नवान्न अभियान को ध्यान में रखते हुए, लालबाजार ने कोलकाता की कई सड़कों पर यातायात नियंत्रित करने का निर्णय लिया है।
कोलकाता पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह 4 बजे से रात 10 बजे तक शहर की कई सड़कों पर यातायात नियंत्रित रहेगा।
इस दौरान, आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी प्रकार के मालवाहक वाहन बताए गए सड़कों पर बंद रहेंगे।
लालबाजार के निर्देशों के अनुसार, विद्यासागर सेतु, खिदिरपुर रोड, तारातला रोड, सर्कुलर गार्डन रीच रोड, हाइड रोड पर यातायात नियंत्रित रहेगा।
जवाहरलाल नेहरू रोड, आरआर एवेन्यू, रेड रोड, डफरिन रोड, मेयो रोड, एजेसी बोस रोड, एसएन बनर्जी रोड, एमजी रोड, ब्रेबोर्न रोड और हावड़ा ब्रिज पर भी यातायात नियंत्रित रहेगा।
कोलकाता पुलिस ने नवान्न अभियान को रोकने की तैयारी शुरू कर दी है। जगह-जगह बैरिकेड, कंटेनर और वाटर कैनन लगाए जाएँगे। कई जगहों पर बैरिकेड लगाए गए हैं।
Nabanna Abhiyan – पुलिस सूत्रों के अनुसार, हावड़ा को कोलकाता से जोड़ने वाले एक अन्य महत्वपूर्ण मार्ग, विद्यासागर ब्रिज पर किसी भी जुलूस को रोकने के लिए, पुल की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेड लगाए जाएँगे।
इसके अलावा टर्फ व्यू रोड, हेस्टिंग्स मजार, फर्लांग गेट और खिदिरपुर रोड पर एल्युमीनियम गार्ड वॉल लगाई जाएँगी।
