breaking news

Naihati – फुटबॉल मैच में रेफरी को पीटा, 4 गिरफ्तार

कोलकाता

Naihati – नैहाटी के बंकिमंजलि स्टेडियम में खेले जा रहे फुटबॉल के फाइनल मैच में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।

Naihati

बताया गया कि गलत पेनल्टी सुनाने को लेकर रेफरी को मैदान में पीटा गया। घटना में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

घायल रेफरी चरण हेम्ब्रम को नैहाटी स्टेट जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आईएफए सचिव अनिरबन दत्त ने कहा, “यह एक शर्मनाक घटना है।

बताया गया कि मैच बेलघरिया एथलेटिक क्लब और खरदा सूर्य सेन क्लब के बीच था। खेल के 71वें मिनट में, घटना घटी।

Share from here