व्यवसायी एवं सामाजिक सरोकार से जुड़े नारायण दास व्यास का निधन

सामाजिक

सनलाइट, कोलकाता। बड़ा बाज़ार के प्रमुख व्यवसायी एवं समाज की विभिन्न संस्थाओ से प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े नारायण दास व्यास का शनिवार को हावड़ा मे निधन हो गया।

व्यास के पुत्र दामोदर दास ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। इसके बाद से नारायण दास को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला शुरू हो गया।

एन डी व्यास के नाम से प्रसिद्द नारायण दास गत दो तीन सालों से अस्वस्थ थे। वे बीकानेर बंगाल मैत्री संघ नामक फेसबुक ग्रुप पेज सहित सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते थे।

व्यास के निधन की खबर से कोलकाता ही नही बीकानेरी समाज मे भी शोक की लहर है। समाजिक संस्थाओं के कई पदाधिकारियों ने व्यास के निधन को अपूर्णिय क्षति बताया है।

नारायण नारायण में विलीन हुए – आँखों के सामने नारायण भा नारायण में विलीन हो गये। कितने रिश्तों को हमने एक साथ निभाया।

कभी सामाजिक गुरु तो कभी आदर्श व्यवसायी,कभी मिलनसार स्वभाव के धनी तो कभी किसी भी गलत का विरोध करने वाले विद्रोही।

सचमुच नारायण भा जीवट व्यक्तित्व थे जिन्होंने कभी हार नही मानी।हर विपरीत परिस्थिति का सामना कर सदैव और मजबूत शख्सियत के रूप में उभरे पर आज नियति से हार गये। सचमुच जीवन का एक कोना खाली कर गये।
राज कुमार व्यास काकू, सचिव
विप्र फाउंडेशन

जाना विधि का विधान है, मगर असमय जाना, दिलों को तोड़ जाता है – दीपक हर्ष

कभी रूप से मिलना ना हो सका लेकिन फेसबुक द्वारा परिचय हुआ और बाद में बहुत ही मधुर सम्बन्ध रहे।
दो एक बार फोन पर भी बात हुई थी। बहुत ही स्नेहिल स्वभाव के थे नारायण भाई – कवि नरेश बोहरा नाशाद मुंबई

नारायण तुम्हारा जाना बहुत ही दुःखद है हम तुम्हे कभी भी भुला न सकेगें भगवान अपने श्री चरणो मे स्थान देवे सबके चहेते सत सत नमन – बसंत कुमार पुरोहित, बीकानेर

समाज के लोगों को आपस में जोड़ने की कला से माहिर पुष्करणा समाज का एक रत्न आज सभी को छोड़ कर चला गया। मेरा साहित्य की दुनिया में पहला कदम उन्हीं की बदौलत पड़ा था।

सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर के दुरुपयोग तो हजारों लोग करते है लेकिन नारायण जी ने उसका सही उपयोग करने का तरीका लोगों को बताया और कर के दिखाया भी – कवि कमल अपरिचित कोलकाता

कुछ बिदाई ऐसी होती है जो देना संभव नही पर नियति के आगे झुकना पड़ता है, अलविदा नारायण जी – पी शीतल हर्ष

एक विशाल व्यक्तिव…प्रेम और अपनायत का एक बड़ा जंगी जहाज आज अपनी अनंत यात्रा पर निकल गया और किनारों पर शून्य छोड़ गए। राजेश आचार्य देवराज, रायपुर

Share from here