Narkeldanga में 1 करोड़ की छिनताई मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 2 लोगों को हिरासत में लिया है।
Narkeldanga
पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और अन्य तथ्य जानने की कोशिश कर रही है। घटना नारकेलडांगा थाना क्षेत्र की है।
घटना शनिवार सुबह नारकेलडांगा-एपीसी रोड क्रॉसिंग क्षेत्र में घटी थी। जहां अपराधी बाइक पर आए और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए थे।
आरोप था कि इफ्तखार अहमद बैग लेकर जा रहे थे तब उन पर बाइक सवार ने केमिकल डाल दिया और बैग छीनने की कोशिश की, जब वे बैग नही छीन पाए तो चाकू से हमला कर दिया और बैग ले गए।