breaking news

अब बच पाएगी हमारी पृथ्वी, नासा का डार्ट मिशन सफल

तकनीक देश विदेश

पृथ्‍वी को ऐस्‍टराइड से बचाने के लिए नासा (NASA) ने एक बड़ा कीर्तिमान रचा है। स्पेस एजेंसी ने सफलतापूर्ण टेस्ट किया है। इसके तहत अपने डार्ट मिशन को अंजाम दिया।

एस्टेरॉयड की दिशा और रफ्तार बदलने वाला नासा का एक्सपेरिमेंट कामयाब रहा। हालांकि फाइनल रिपोर्ट आनी बाकी है। नासा को यकीन है कि एस्टेरॉयड नाम के महाविनाश से महाटक्कर सफल रही। यानी नासा का मिशन डार्ट कामयाब हो गया है।

अंतरिक्ष में मौजूद धरती के लिए सबसे बड़ा खतरा उल्कापिंड हैं। धरती और मानवता को इन उल्कापिंडों से बचाने के लिए अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बीते साल डार्ट मिशन लॉन्च किया था। यहां डार्ट का मतलब, डबल एस्टेरॉयड रीडायरेक्शन टेस्ट से है। यह इस तरह का पहला ऐसा मिशन है।

Share from here