breaking news

Nasik IT Raid – सुराणा ज्वेलर्स में आयकर विभाग की छापेमारी, 26 करोड़ नगद, 90 करोड़ की बेहिसाब संपत्ति के कागज जब्त

महाराष्ट्र

Nasik IT Raid – महाराष्ट्र के नासिक में आयकर विभाग की टीम ने एक सोना कारोबारी के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। इन छापों में भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया है।

Nasik IT Raid

आयकर विभाग की टीम ने यहां से 26 करोड़ रुपये के कैश और 90 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। आयकर विभाग के अधिकारियों ने बंगले में फर्नीचर तोड़कर नोट निकाले।

टैक्स चोरी के संदेह में आयकर विभाग के द्वारा यह कार्रवाई की गई। नासिक, नागपुर, जलगांव की टीमों के 50 अधिकारियों को एक साथ इस कार्रवाई में हिस्सा लिया।

आयकर विभाग का ये ऑपरेशन काफी लंबा चला, लेकिन सर्राफा व्यापारी के पास इतनी बड़ी मात्रा में संपत्ति मिलना चर्चा का विषय बना हुआ है। 

Share from here