नाटापुकुर में आग्नेयास्त्रों, बम और बम बनाने के उपकरण की बरामदगी के सिलसिले में एक और गिरफ्तारी की गई। गिरफ्तार आईएसएफ नेता आमिर अली उर्फ फिट्टु है। आमिर का दावा है कि मुझे आईएसएफ करने के अपराध में फंसाया जा रहा है। उनकी शिकायत क्षेत्र के जमीनी नेताओं से है। भांडार के काशीपुर थाना क्षेत्र के नटपुकुर में भारी मात्रा में बम बनाने का मसाला बरामद होने के मामले में काशीपुर थाने की पुलिस ने नबीरुल मोल्ला व उसके बड़े बेटे को गिरफ्तार किया है। जब नबीरुल मोल्ला से पूछा गया तो उसने अमीर अली का नाम लिया।
