सनलाइट, कोलकाता। भारतीय संस्कृति संवर्द्धन समिति के तत्वावधान में Nav samvatsar 2082 के स्वागत में संवत्सर की पूर्व संध्या पर एक विराट एवं भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया।
Nav samvatsar 2082
शोभायात्रा में बाजे गाजे के साथ नृत्य गीत करते हुए हजारों की संख्या में सनातनी हिन्दू सम्मिलित हुए। विभिन्न प्रकार की झांकियों से सजी हुई शोभा यात्रा सनातन धर्म और वैदिक कालगणना की प्राचीनतमता को प्रस्तुत कर रही थी।
राम दरबार, दुर्गा माता, गवरजा माता और श्याम बाबा की झांकिया आकर्षण का केंद्र बनी। विवेक वाहिनी, शिवाजी महाराज, महाराणा प्रताप, भारतमाता का रथ, राजस्थानी, मराठी व बंगाली नृत्य वाहिनी लोगों का मनमोह रहे थे।
शोभा यात्रा पाथुरिया घाट स्ट्रीट, कोलकाता बिनानी धर्मशाला के पास से प्रारम्भ होकर मालापाड़ा, कलाकार स्ट्रीट, महात्मा गांधी रोड, रवींद्र सरणी, कंपनी बगान तथा नीमतल्ला घाट स्ट्रीट होते हुए बाबा भूतनाथ मंदिर के पास पहुंची जहां भूतनाथ घाट पर निर्मल गंगा चेतना मंच के द्वारा मां गंगा की भव्य आरती के साथ यात्रा का समापन हुआ।
इस शोभा यात्रा में महानगर की अनेक संस्थाओं निर्मल गंगा चेतना मंच, संस्कृति प्रचार समिति, श्याम मंदिर आलम बाजार, विश्व हिंदू परिषद, गायत्री परिवार, श्याम प्रेम मंडल, काठगोला स्वर्णिम फाउंडेशन तथा श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार महिला समिति आदि ने झांकियों के साथ भाग लिया।
Nav samvatsar 2082 – भूतनाथ घाट पर आयोजित समापन समारोह का उद्घाटन समाजसेवी सत्यनारायण देवरालिया ने किया। बसंत सेठिया ने समारोह की अध्यक्षता की।
हिमांशु सोनी ने एकल गीत प्रस्तुत किया। अतिथियों ने भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर समारोह का शुभारंभ किया। मुक्ताहार एवं स्मृति चिह्न देकर मंचासीन अतिथियों का स्वागत अभिनंदन समिति के सदस्यों द्वारा किया गया। समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार पाण्डेय ने स्वागत भाषण दिया।
समिति के मंत्री शैलेश बागड़ी ने संस्था का परिचय प्रस्तुत किया। प्रधान वक्ता प्रमोद गुप्ता ने प्राचीनतम काल गणना एवं ज्योतिष की वैज्ञानिकता का वर्णन किया।
मुकुंद दास राठी, पार्षद विजय उपाध्याय, सुधांशु शेखर, विमल कुमार बिड़ला, महावीर बजाज, तिनकोड़ी दत्ता, किशन किल्ला आदि गणमान्य मंचासीन थे। कार्यक्रम का संयोजन सुभाष मुरारका ने किया।
Nav samvatsar 2082 – समिति के मार्गदर्शक लक्ष्मी कान्त तिवारी, विश्वनाथ सेक्सरिया, रमेश सरावगी एवं जयंत पाल की शुभ कामनाएं प्राप्त हुईं।
स्वागत समिति में देवकी नंदन तोदी , राजेश सारडा, नीरज सांगानेरिया, विजय ओझा, अजय जालान, विभास मजूमदार, शशि प्रकाश नारसरिया, ब्रह्मानंद बंग, अशोक अग्रवाल, सुनील खेतान, चंद्र मोहन अग्रवाल, अशोक डागा,
अमित भालोटिया, मीनू पिलानी वाला, प्रकाश किल्ला, पूर्णिमा कोठारी, मीना देवी पुरोहित, सुशील धेलिया, विकास धनानियां, आनंद मूंधड़ा, अमित चौधरी,
वीरेंद्र मोदी, शंभू मोदी, संदीप चौधरी, नीतीश अग्रवाल, हिमांशु रस्तोगी, तेज बहादुर सिंह, राजेश अग्रवाल (लाला) विजय हरभजनका, संजय रस्तोगी, राजेश गुप्ता, सुशील मूंधड़ा, राम तापड़िया, अजीत वर्मा एवं देवेंद्र बंसल थे।
समारोह को सफल बनाने में समिति के उपाध्यक्ष संजय मंडल, राजकुमार भाला , महेश केडिया, अजय धोना, बृजेश झा, मंत्री शैलेश बागड़ी, उप मंत्री राजू लाठ,
आर्य नितिन, कोषाध्यक्ष कमल शाह, संपर्क बृजेश बागड़ी, आनंद नारसरिया, जतिन सेवक, प्रचार विभाग अपूर्वा पाण्डेय, यश बिनानी, प्रीति सेठिया के साथ अन्य कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
कार्यक्रम की व्यवस्था में कुसुम मोदी, प्रमोद बागड़ी, शिव सोनकर, पवन गुप्ता, कौशिक घोष, हिमांशु सोनी, सुरेश साव, दिनेश केडिया, सत्य प्रकाश राय, विनय त्रिपाठी,
जसवीर सिंह नरूला, विजय पाण्डेय, अमित तिवारी, रोहित शर्मा, राकेश रावत ने अमूल्य योगदान दिया। जय प्रकाश सिंह, संजय गुप्ता, पूर्णिमा चक्रवर्ती, सुरेश साव, सन्तोष, श्रीपाल जैन, भोला प्रसाद सोनकर, प्रकाश तवानी, पूनम गौड़, शशि गौड़ आदि गणमान्य उपस्थित थे ।
Nav samvatsar 2082 – समापन समारोह कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ सम्पन्न हुआ। धन्यवाद ज्ञापन समिति उपाध्यक्ष महेश केडिया ने तथा कुशल संचालन समिति के उपाध्यक्ष संजय मंडल ने किया।