Neeraj Chopra ने Doha Diamond League में दिखाया कमाल

खेल देश

भारत के जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने Doha Diamond League में उम्दा प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया है। स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित प्रतियोगता के पहले ही प्रयास में उन्होंने 88.67 मीटर दूर भाला फेंकते हुए सबको चौंका दिया। इस मुकाबले में चेक गणराज्य के जैकब वडलेज्च 88.63 मीटर के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स 85.88 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहने में कामयाब रहे।

पीएम मोदी ने Neeraj Chopra को दी बधाई

पीएम मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए लिखा – साल का पहला इवेंट और पहला स्थान! 88.67 मीटर की विश्व लीड थ्रो के साथ नीरज चोपड़ा दोहा डायमंड लीग में चमके। उन्हें बधाई! आगे के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।

सीएम ममता बनर्जी ने Neeraj Chopra को दी बधाई

वही सीएम ममता बनर्जी ने लिखा – वह गए, उन्होंने फेंका और जीत हासिल की, एक बार फिर! हमारे गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने क्या शानदार प्रदर्शन किया है। दोहा डायमंड लीग में 88.67 मीटर की विश्व लीड थ्रो के लिए आपको हार्दिक बधाई। राष्ट्र आपको और आपकी शानदार जीत का जश्न मना रहा है।

Share from here