breaking news

NEET UG 2024 – ग्रेस मार्क रद्द, 1563 छात्रों को फिर से देनी होगी परीक्षा, 23 जून को होगी परीक्षा

देश

NEET UG 2024 मामले में दायर 3 याचिकाओं पर आज, 13 जून को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि 1563 उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड रद्द करने का निर्णय लिया गया है, जिन्हें ग्रेस मार्क्स दिए गए थे।

NEET UG 2024

केंद्र ने कहा कि इन 1563 छात्रों को दोबारा परीक्षा देने का विकल्प दिया जाएगा। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि 23 जून को दोबारा परीक्षा होगा और 30 जून को रिजल्ट आएगा।

इसलिए 6 जुलाई से शुरू होने वाली कॉउंसलिंग पर कोई असर नही पड़ेगा। वकील जे साई दीपक ने कहा कि हम मनमाने ढंग से अनुग्रह अंक देने और अनुचित तरीके अपनाने के खिलाफ हैं।

उन्होंने कहा कि यह कहना होगा कि यह यहां लंबित याचिका के परिणामों के अधीन है अन्यथा यह असफल हो जाएगा।

Share