breaking news

Nepal Gen Z Protest – नेपाल में बवाल, संसद में घुसे प्रदर्शनकारी; 8 की मौत

विदेश

Nepal Gen Z Protest – नेपाल की राजधानी काठमांडू में Gen Z का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।

Nepal Gen Z Protest

प्रदर्शनकारी संसद भवन परिसर में घुस गए। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार की है और आंसू गैस का इस्तेमाल भी किया है। 

हजारों की संख्या में Gen-Z लड़के और लड़कियां सड़कों पर उतर आए हैं। प्रदर्शन के दौरान हिंसा के चलते 8 लोगों की मौत हो गई है।

प्रदर्शनकारी सरकार की ओर से सोशल मीडिया पर बैन लगाए जाने की वजह से भड़के हुए है। इस दौरान भ्रष्टाचार भी बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है।

मौजूदा युवा पीढ़ी को जनरेशन Z (Gen Z) कहा जाता है। जिन युवाओं का जन्म 1997 से 2012 के बीच हुआ हो, उन्हें इस जनरेशन की इस कैटेगरी में रखा जाता है।

वर्तमान में इस पीढ़ी के युवाओं की उम्र करीब 13 से 28 साल के बीच है। यह पीढ़ी दुनियाभर में सबसे सक्रिय वर्ग बन चुकी है।

चाहे बात पढ़ाई की हो, नौकरी की तलाश की हो या सामाजिक बदलाव की। ये समाज का अमूल्य हिस्सा हैं और इस बात को बखूबी समझते भी हैं।

Share from here