New Delhi Station Stampede – नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ हो गई जिसके कारण 18 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए।
New Delhi Station Stampede
ये भगदड़ रात करीब 9 बजकर 55 मिनट प्लेटफॉर्म संख्या 14 और 15 पर मची। दरअसल यहां कुंभ जाने के लिए भारी भीड़ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी।
इसी दौरान भारी भीड़ होने के चलते भगदड़ मच गई। बताया गया कि प्लेटफॉर्म 14 पर आने वाली ट्रेन देर से चल रही थी तभी स्पेशल ट्रेन की घोषणा हुई और प्लेटफॉर्म पर पहुँचने के चक्कर मे भगदड़ मच गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में मौतों पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से व्यथित हूं।
मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द ठीक हो जाएं। अधिकारी उन सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं जो इस भगदड़ से प्रभावित हुए हैं।