Newtown में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का पर्दा फ़ास हुआ है। मामले में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Newtown
विधाननगर कमिश्नरेट की खुफिया शाखा की पुलिस ने इस स्पा सेंटर से 17 महिलाओं और सात पुरुषों को हिरासत में लिया।
इनमें तीन महिलाओं और सात ग्राहकों को पुलिस ने स्पा चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। दसों आरोपियों को बारासात कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बताया गया कि कई समय से ये स्पा चल रहा था लेकिन किसीको इसकी खबर नही थी कि इसके अंदर देह व्यापार होता है।