breaking news

NIA arrests CRPF personnel – दिल्ली से CRPF जवान गिरफ्तार, पाकिस्तान के लिए करता था जासूसी

दिल्ली

NIA arrests CRPF personnel – देश में एक के बाद एक पाकिस्तानी जासूस सामने आ रहे हैं। अब एक और जासूस गिरफ्तार किया गया है।

NIA arrests CRPF personnel

राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए ने एक सीआरपीएफ जवान को पकड़ा है। आरोप है कि सीआरपीएफ का जवान 2023 से संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑफिसर को भेज रहा था।

एजेंसी ने आरोपी मोती राम को गिरफ्तार कर उसे आज पटियाला हाउस कोर्ट की विशेष अदालत में पेश किया,

जहां आरोपी को NIA की कस्टडी में भेज दिया गया। बताया गया है कि उसे पहले ही सस्पेंड कर दिया गया है।

Share from here