बिहार में एक बार फिर एनआईए की टीम छापेमारी करने पहुंची है। राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ में मंगलवार सुबह रेड मारी। एनआईए के साथ बड़ी संख्या में पटना पुलिस के जवान भी मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े आतंकी मॉड्यूल के मामले की जा रही है। एनआईए की टीम संदिग्धों के ठिकानों की तलाशी ले रही है।
