breaking news

Nirmal Ghosh summoned – तृणमूल विधायक निर्मल घोष पहुंचे सीबीआई दफ्तर

कोलकाता

Nirmal Ghosh summoned – आरजीकर अस्पताल में महिला डॉक्टर से बलात्कार और हत्या के मामले में पानीहाटी के तृणमूल विधायक निर्मल घोष को सीबीआई ने तलब किया है।

Nirmal Ghosh summoned

उन्हें सोमवार को सीजीओ कॉम्प्लेक्स में पेश होने के लिए कहा गया। वह सुबह सीबीआई कार्यालय पहुंच गये।

महिला डॉक्टर के शव बरामद वाले दिन निर्मल अस्पताल गये थे। ऐसा दावा किया जा रहा है। सीबीआई इस मामले में पूछताछ कर सकती है।

निर्मल उस इलाके के विधायक है जहाँ पीड़िता रहती थी। आरजीकर मामले में अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को सीबीआई पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

टाला पुलिस स्टेशन के तत्कालीन ओसी अभिजीत मंडल को भी गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में विरुपाक्ष विश्वास, अभिक दे, ताला थाने के एसआई को सीजीओ में बुलाकर पूछताछ की गई है।

Share from here