मेगा बैंक मर्जर- 10 सरकारी बैंक मर्ज होकर बनेंगे 4 बड़े बैंक

देश

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान करते हुए बैंकों के विलय की घोषणा की है। इसके साथ ही 10 बैंकों को मिलाकर 4 बैंक बनाए गए हैं। वित्त मंत्री के ऐलान के बाद अब देश में 12 PSBs बैंक रह गए हैं, इससे पहले साल 2017 में पब्‍लिक सेक्‍टर के 27 बैंक थे।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान करते हुए बताया कि पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के साथ ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) और यूनाइटेड बैंक का विलय होगा। इसके साथ ही पंजाब नेशनल बैंक दूसरा बड़ा बैंक बन जाएगा। वहीं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का विलय होगा। इसके साथ ही यह पांचवां सबसे बड़ा बैंक जाएगा। वहीं इंडियन बैंक और इलाहाबाद बैंक का विलय होगा। जिसके बाद यह सातवां सबसे बड़ा बैंक हो जाएगा. वहीं केनरा बैंक का सिंडिकेट बैंक के साथ मर्जर होगा।

Share from here