हनुमानगढ़ी में हुआ निशान और पताका पूजन

उत्तर प्रदेश
अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि पर 5 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन के 3 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के दूसरे दिन मंगलवार को हनुमानगढ़ी में हनुमत लला के निशान और पताका का पूजन किया गया। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के संरक्षक सदस्य दिनेश चंद्र व संतों ने  निशान पूजा किया। 
अयोध्या में मान्यता है कि सभी शुभ कार्य में हनुमान जी के निशान के माध्यम से हनुमान जी उस स्थान पर पहुंचते हैं। यह पूजा प्रथम दिवस ही होनी थी लेकिन कोरोना के चलते यह पूजा आज हनुमानगढ़ी में की गई है। भूमि पूजन के प्रथम दिन 3 अगस्त को गौरी गणेश के साथ पंचांग पूजा की गई थी।
आज इस अनुष्ठान के दूसरे दिन हनुमान गढ़ी मंदिर तक हनुमत लला की पूजा आरती की गई। आज ही श्रीराम जन्मभूमि परिसर में महंत रामानंद दास के नेतृत्व में रामर्चा पूजन भी प्रारंभ किया गया है। परिसर में वैदिक आचार्यों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ के साथ राम चरित्र मानस का पाठ किया जा रहा है।
मंगलवार को हनुमानगढ़ी के पुजारी महंत राजू ने बताया कि हनुमानगढ़ी पर यह निशान 1700 सौ वर्षों से है जिसकी पूजा अर्चना अयोध्या के हर शुभ कार्य व त्यौहार पर की जाती है। इस पूजा में नागा साधु भी उपस्थित रहते हैं। 
Share from here