breaking news

Nisith Pramanik के काफिले पर हुए हमले की CBI जांच का आदेश

कोलकाता

कलकत्ता हाईकोर्ट ने कूचबिहार में गृह राज्य मंत्री निशिथ प्रामाणिक (Nisith Pramanik) के काफिले पर कथित हमले (Convoy attack) पर सीबीआई जांच (CBI prob e) का आदेश दिया है। मुख्य न्यायाधीश की डिवीजन बेंच ने यह आदेश दिया है। उल्लेखनीय है कि 25 फरवरी को निशीथ प्रामाणिक के काफिले पर हमला हुआ था।

Share from here