मेरठ। सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर काफी बहस चल रही है और इसके लिए कुछ संगठनों ने तो सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ना भी शुरू कर दिया है। इस बिच मेरठ में एसएसपी अजय साहनी ने चेतावनी जारी कर सड़क पर नमाज पढ़ने के लिए मना किया है। मुस्लिम समाज के संगठन गुरुवार को एसएसपी अजय साहनी से सड़कों पर पढ़ी जाने वाली जुमे की नमाज पर रोक के संबंध में मिले।
आम दिनों में सड़कों पर बगैर अनुमति के न तो हनुमान चालीसा होगी और न ही नमाज
जिसमे एसएसपी से आग्रह किया कि शुक्रवार की नमाज 5-10 मिनट की होती है, लेकिन हम सड़कों के बीच में न बैठकर साइड में नमाज पढ़ लेंगे। इस पर एसएसपी अजय साहनी सहमत नहीं हुए। उन्होंने कहा कि इससे यातायात प्रभावित होता है जिससे रोजमर्रा के कामों में दिक्कत आती है। इसी के चलते यह फैसला लिया गया है। इसलिए किसी भी हालत में सड़कों पर नमाज न पढ़ी जाए। अगर ऐसा होता है तो कानूनी कार्रवाई करने में पुलिस पीछे नहीं हटेगी। शासन की तरफ से भी साफ दिशा निर्देश हैं कि त्योहारों को छोड़कर आम दिनों में सड़कों पर बगैर अनुमति के न तो हनुमान चालीसा होगी और न ही नमाज पढ़ी जाएगी। बताया गया है कि यह निर्देश सिर्फ जुमे की नमाज के लिए दिए गए हैं, ईद और बकरीद के लिए नहीं।
