15 से 18 साल के उम्र के बच्चो के टीकाकरण के बीच भारत बायोटेक ने एक स्टेटमेंट में कहा कि Covaxin का टीका लगवाने के बाद पैरासिटामोल या किसी भी दर्द निवारक की सिफारिश नहीं की जाती है।
भारत बायोटेक ने कहा कि हमे फीडबैक मिला कि कई इम्यूनाइजेशन सेंटर पेरासिटामोल 500 की 3 टैबलेट कोवेक्सीन के साथ रिकमेंड कर रहें है। पेरासिटामोल को दूसरी वैक्सीन के साथ लेने की बात कही जा रही है न कि कोवेक्सीन के साथ।
भारत बायोटेक ने कहा कि हमारे ट्रायल में कुछ लोगों को ही हल्के साइड इफेक्ट देखने को मिले थे जो बिना दवा के ठीक हो गए। दवाई तब ही लेनी चाहिए जब आप डॉक्टर से कंसल्ट करते हैं।