नोएडा के सेक्टर 21 में निर्माणाधीन 100 मीट लंबी दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में 4 लोगों की मौत की हो गई है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। सभी मजदूर बताए जा रहे हैं। 9 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुहादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने दुख जताया है और अधिकारियों को मौके पर तत्काल पहुंचकर युद्धस्तर पर राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
