सनलाइट, कोलकाता। शुक्रवार शाम से हो रही बारिश से महानगर में विभिन्न स्थानों हुए जलजमाव से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। कोलकाता के मुख्य व्यवसायिक क्षेत्र जमुनालाल बजाज स्ट्रीट, बाँसतल्ला, ढाकापट्टी, गणेश टाकीज, गिरीश पार्क, सेंट्रल एवेन्यू, बांगुर बिल्डिंग के निकट जैसे कई स्थानों पर बारिश से भरे पानी की वजह से स्थानीय वाशिंदों, राहगीरों, दुकानदारों को काफी परेशानी हुई।
मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी हॉस्पिटल के सामने बीच सड़क पर हुए जलजमाव से रोगियों और उनके परिजनों को भी काफी परेशानी हुई। सड़कों पर वाहनों का यातायात भी आम दिनों की अपेक्षा कम रहा। कई स्कूलों में परीक्षा चलने के कारण छात्रों को भरे पानी में भी स्कूल जाना पड़ा। लगातार हो रही बारिश और जलमग्न सड़कों के कारण बाजार में ग्राहक भी नगण्य रहे।
स्थानीय नागरिकों और दुकानदारों से बात करने पर बताया कि यह तो हर बारिश की बात है। हमें प्रत्येक वर्ष इस समस्या से रूबरू होना पड़ता है। जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण दुकानों में पानी भर जाता है जिससे अनावश्यक ही आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है। जल जमाव देख कर नगर निगम द्वारा जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त किए गए दावे खोखले नजर आए। इस दौरान एक राहगीर ने बताया कि जलजमाव की समस्या में प्लास्टिक बैग भी एक बड़ी वजह है।
