North Port – राज्य में पुलिस पर फिर हमले की घटना सामने आई है। इस बार नॉर्थ पोर्ट थाने के एएसआई पर धारदार हथियारों से हमला किया गया।
North Port
बताया गया है कि फूल मार्किट में ड्यूटी में समय पुलिस ने देखा कि सुल्तान नामक व्यक्ति हाथ मे रॉड लेकर घूम रहा था।
तब एसआई पार्थ चंद और कॉन्स्टेबल सुखेंदु माझी ने उसे रोक रॉड लेकर भेज दिया। ड्यूटी से लौटते समय सुल्तान ने पार्थ चंद पर हमला कर दिया।
मौजूद कांस्टेबल सुखेंदु माझी ने जब उसे रोका तो आरोपी ने उस पर भी हमला कर दिया। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद गंभीर रूप से घायल अवस्था में दोनों पुलिस कर्मियों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। आरोपी सुल्तान के खिलाफ कानून की उचित धारा के तहत शिकायत दर्ज की गई है।