कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई मीटिंग में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोदी सरकार की कार्य शैली पर भी सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार संघीय ढांचे को कायम रखे। कोरोना से संकट की घड़ी में राजनीति ठीक नहीं है।
सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में जहां पीएम मोदी ने कहा है कि राज्यों के सुझावों के आधार पर आगे के दिशा-निर्देश निर्धारित होंगे तो वहीं बैठक में ममता ने केंद्र पर कोरोना के नाम पर सियासत करने का आरोप लगाया है। ममता ने कहा कि बंगाल को लिखी केंद्र की चिट्ठी पहले ही लीक होती है। ममता ने केंद्र सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे मुश्किल समय में केंद्र सरकार को राजनीति नहीं करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में राज्य अच्छा काम कर रहा है। केंद्र को समझना चाहिए कि बंगाल में अंतरराष्ट्रीय सरहदें लगती है। हमें विशेष राहत पैकेज मिलना चाहिए।
उन्होंने राज्य के लिए विशेष राहत पैकेज की मांग की है। मीटिंग में लॉक डाउन से बाहर निकलने के रोडमैप पर भी चर्चा हुई है।
