sunlight news

ओडिशा – बाढ में 20 जिलों के 14 लाख 32 हजार लोग प्रभावित, 17 की मौत

अन्य

राज्य में आयी बाढ में 20 जिलों के 112 प्रखंडों के 14 लाख 32 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं । इस बाढ में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है । बाढ पीडितों के लिए एनडीआरएफ की 14 टीमें, ओड्राफ की  17 तथा अग्निशमन विभाग के 22 टीमों को तैनात किया गया है । इसके लिए 254 बोट लगाये गये हैं । राज्य के विशेष राहत कमिशनर कार्यालय द्वारा यह जानकारी दी गई है।

 

एसआरसी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुगुल, वरगढ, भद्रक, पुरी, बौद्ध, कटक, ढेंकानाल, जगतसिंहपुर, जाजपुर, झारसुगुडा केन्द्रापडा, केन्दुझर, खोर्धा, मयुरभंज, नयागढ, नूआपडा, पुरी, संबलपुर, सुवर्णपुर व सुंदरगढ जिले के 112  प्रखंड प्रभावित हुए हैं । 896 ग्राम पंचाय़तों के 3256 गांव तथा  21 शहरी निकायों के 75 वार्डों के 14 लाख 32 हजार 701 लोग प्रभावित हुए हैं । रविवार को 340 गांव जलमग्न हैं तथा 265723 लोग पानी के घेरे में हैं । बाढ प्रभावित इलाकों में 357 स्थानों पर पका हुआ भोजन बना कर निशुल्क भोजन दिया जा रहा है ।

 

बाढ में 10382 कच्चे मकान ढह  गये हैं । बाढ के कारण 45 मेडिकल टीमें तथा 42 वेटेनरी टीमों को तैनात किया गया है । 11 जिलों के 107 स्थानों पर सडक टूट गया है। 

Share from here