कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच एक राहत भरी खबर मिली है। महाराष्ट्र में ओमिक्रोन की चपेट में आए पहले मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, लेकिन फिल्हाल उन्हें सात दिनों के लिए घर पर ही क्वारंटीन रहने की सलाह दी गई है।
बता दें कि देश में ओमिक्रोन के मामले दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। ओमिक्रोन को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट हो गई हैं और सख्ती बरत रही हैं।
