sunlight news

मामूली विवाद पर बाप-बेटे की हथौड़ी से मारकर हत्या, एक गिरफ्तार

कोलकाता
कोलकाता। कोलकाता के कस्बा थाना क्षेत्र में मामूली विवाद पर हथौड़े से मारकर बाप-बेटे की हत्या मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। आईपीएस प्रदीप यादव ने शुक्रवार दोपहर इस बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपित का नाम मलय पात्रा (27 साल) है जबकि तीन आरोपित फरार हैं। वारदात की शुरुआत 12 जून को हुई थी। मामूली विवाद पर रामप्रसाद हालदार और उनके बेटे आशीष सरदार से इन लोगों की लड़ाई हुई थी। साइकिल की चैन और हथौड़े से चारों ने हमला कर दिया था। गंभीर हालत में बाप-बेटे को एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां बेटे की पहले ही मौत हो गई थी और रामप्रसाद हालदार ने गुरुवार देर रात दम तोड़ दिया।
इस मामले में भारतीय दंड विधान की धारा 302 के साथ-साथ 324, 326 और 114 के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कारवाई शुरू की गई है।
Share from here