एक पॉप्युलर मोबाइल मेकर कंपनी पर एक ही IMEI नंबर यानी इंटरनेशनल मोबाइल इक्यूपमेंट आईडेन्टी से 13500 मोबाइल चलाने के आरोप लगे है। जबकि नियमों के मुताबिक, एक आईएमईआई नंबर सिर्फ एक ही फोन के लिए जारी किया जा सकता है।
बताया जा रहा है कि ये मोबाइल चीन की कंपनी के हैं। मेरठ पुलिस ने दावा किया है कि देशभर में मौजूद करीब 13,500 मोबाइल फोन एक ही IMEI नंबर से एक्टिव पाए गए हैं। मेरठ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
मेरठ एसपी (सिटी) अखिलेश एन सिंह ने बताया यह मामला तब सामने आया जब एक पुलिस कर्मचारी का मोबाइल कंपनी के सर्विस सेंटर से ठीक कराने के बाद भी काम नहीं कर रहा था। उन्होंने अपने फोन को जांच के लिए साइबर क्राइम सेल को दिया था। इस दौरान साइबर सेल को पता लगा कि इस फोन के IMEI नंबर पर करीब 13,500 दूसरे फोन भी काम कर रहे हैं। यह देखा जाए तो सिक्यॉरिटी से जुड़ा गंभीर मामला है।
15 डिजिट का यह खास नंबर हर मोबाइल फोन के लिए अलग-अलग होता है। IMEI नंबर के जरिए फोन के मॉडल और मैन्युफैक्चरर के बारे में पता चलता है। इस नंबर के जरिए ही साइबर सेल जरूरत पड़ने पर फोन और कॉल्स को ट्रैक कर पाती हैं।