One Nation One Election Bill – आज लोकसभा में सरकार एक देश-एक चुनाव से जुड़े 2 बिल पेश करेगी।
One Nation One Election Bill
दोनों बिल को 12 दिसंबर को केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल एक देश-एक चुनाव के लिए 129वां संविधान संशोधन बिल पेश करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, ये भी कहा जा रहा है कि बिल पर सहमति के लिए इसे जेपीसी में भेजा जाएगा। हालांकि बीजेपी ने सभी सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी किया है।
विपक्ष वन नेशन, वन इलेक्शन बिल के विरोध में है। कांग्रेस ने लोकसभा सांसदों को व्हिप जारी किया है जिसमें आज की महत्वपूर्ण कार्यवाही के लिए सदन में उनकी उपस्थिति अनिवार्य की गई है।
इस बिल पर रामनाथ कोविंद कमेटी की सिफारिश करते हुए सभी विधानसभाओं का कार्यकाल 2029 तक बढ़ाया जाने की बात कही है।
हंग असेंबली, नो कॉन्फिडेंस मोशन होने पर चुनाव दोबारा हों। पहले फेज में लोकसभा-विधानसभा चुनाव एक साथ कराएं।
दूसरे फेज में 100 दिनों के अंदर में लोकल बॉडी इलेक्शन कराए जाएं। चुनाव आयोग चुनाव के लिए सिंगल वोटर लिस्ट तैयार करे।