breaking news

Online Gaming Bill – राज्यसभा में ऑनलाइन गेमिंग बिल पास

देश

Online Gaming Bill – राज्यसभा में आज ऑनलाइन गेमिंग बिल पास हो गया है। बिना चर्चा के इस बिल को पास किया गया।

Online Gaming Bill

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि यह विधेयक ऑनलाइन गेमिंग के दो-तिहाई हिस्से, जैसे ई-स्पोर्ट्स और शैक्षणिक खेलों को बढ़ावा देगा, जबकि ऑनलाइन मनी गेमिंग (जुआ) पर पूरी तरह रोक लगाएगा।

उन्होंने कहा, “ऑनलाइन मनी गेमिंग मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए एक बड़ी समस्या बन चुकी है। कई परिवारों की जिंदगी भर की बचत इसमें चली गई। 

45 करोड़ लोग इसकी चपेट में हैं, और 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की मेहनत की कमाई नष्ट हो चुकी है। कई लोगों ने इसके कारण आत्महत्या तक की है।”

 केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच संसद के उच्च सदन में ऑनलाइन गेमिंग विधेयक पेश किया था। 

Share from here