breaking news

Operation Sindoor – पाकिस्तान को बेनकाब करने विभिन्न देशों में जाएगा 59 सांसदों का डेलिगेशन, आज पहला…

देश

Operation Sindoor – भारत ने आतंकवाद पर पाकिस्तान को बेनकाब करने का पूरा प्लान बना लिया है। इस कड़ी में आज केंद्र सरकार विश्वभर में 59 सदस्यों वाले डेलिगेशन को भेजेगी।

Operation Sindoor

सर्वदलीय सांसदों के 7 डेलिगेशन बनाए गए हैं, इसमें 10 मुस्लिम नेताओं को भी शामिल किया गया है। डेलिगेशन में 51 नेता और 8 राजदूतों को शामिल किया गया है।

इसमें एनडीए, कांग्रेस और अन्य दलों के नेताओं को जगह मिली है भारत का डेलिगेशन आज बुधवार को रवाना होगा।

डेलिगेशन को 7 अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप का एक लीडर चुना गया है। अहम बात यह है कि हर ग्रुप में कम से कम एक मुस्लिम नेता को जगह दी गई है।

एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी और डीपीएपी के गुलाम नबी आजाद को बतौर मु्स्लिम नेता ग्रुप 1 में शामिल किया गया है।

ग्रुप 1 का डेलिगेशन सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया का दौरा करेगा। ग्रुप 2 में गुलाम अली खटाना और एमजे अकबर को शामिल किया गया है।

ग्रुप 3 में सलमान खुर्शीद, ग्रुप 4 में ईटी मोहम्मद बशीर, ग्रुप 5 में डॉ. सरफराज अहमद, ग्रुप 6 में मियां अल्ताफ अहमद और जावेद अशरफ, ग्रुप 7 में सैयद अकरबरुद्दीन को बतौर मुस्लिम नेता शामिल किया गया है।

Share from here