oscar 2023 में प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की डॉक्यूमेंट्री The Elephant Whisperers को ऑस्कर अवॉर्ड मिल गया है। The Elephant Whisperers एक नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री है। इसमें अकेले छोड़ दिए गए हाथी और उनकी देखभाल करने वालों के बीच अटूट बंधन की बात है। इसे कार्तिकी गोंसालविज़ ने निर्देशित और गुनीत मोंगा ने प्रोड्यूस किया है। गुनीत मोंगा ने ऑस्कर जीतने के बाद ऑस्कर अवॉर्ड हाथ में लेते हुए फोटो शेयर की। उन्होंने लिखा- ‘आज की रात ऐतिहासिक है क्योंकि ये किसी इंडियन प्रोडक्शन के लिए अब तक का पहला ऑस्कर है। थैंक यू मॉम-डैड, गुरुजी शुक्राना, मेरे को-प्रोड्यूसर अचिन जैन, टीम सिख्या, नेटफ्लिक्स, आलोक, सराफीना, WME बैश संजना, मेरे प्यारे पति सनी। इस कहानी को लाने के लिए कार्तिकी, देखने वाली सभी महिलाओं को…
भविष्य यहां है. जय हिन्द।’
