sunlight news

सिंधु ने रचा इतिहास, विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप का जीता खिताब

खेल

बासेल। भारत की दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी व रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पी.वी. सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है।

रविवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में सिंधु ने दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी जापान की नोजोमी ओकुहारा को शिकस्त देकर पहली बार चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता।

सिंधु ने ओकुुहारा को केवल 37 मिनट तक चले मुकाबले में ओकुहारा को सीधे गेमों में 21-7, 21-7 से हराया। इस जीत के साथ ही सिंधु ने ओकुहारा से खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 9-7 का कर लिया है।

वर्ष 2017 और 2018 में रजत तथा 2013 व 2014 में कांस्य पदक जीत चुकीं सिंधु ने पहले गेम में अच्छी शुरुआत की और 5-1 की बढ़त बना ली। भारतीय खिलाड़ी इसके बाद 12-2 से आगे हो गईं।

सिंधु ने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और 16-2 की बढ़त लेने के बाद 21-7 से पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में सिंधु ने 2-0 की बढ़त के साथ शुरुआत करते हुए अगले कुछ मिनटों में 8-2 की बढ़त ले ली। सिंधु ने आगे भी अपने आक्रामक खेल के जरिये अंक लेना जारी रखा और 21-7 से गेम और मैच समाप्त करके बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया।

Share from here