Panauti Pickpocket – पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल को लेकर चुनाव आयोग ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है।
Panauti Pickpocket
चुनाव आयोग ने उनसे 25 नवंबर तक जवाब देने को कहा है। राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा था- पीएम का मतलब है, पनौती मोदी।
इसके अलावा जिस जेबकतरे वाले तंज पर नोटिस जारी किया गया है। राहुल ने कहा था जेब काटने के लिए तीन लोग आते हैं। एक जेब कतरा ध्यान भटकाने की कोशिश करता है। दूसरा पीछे से आकर जेब काटता है। तीसरा खड़ा होकर देखता रहता है और आक्रमण करने की फिराक में रहता है।
ध्यान भटकने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। जेब काटने वाले अदाणी है और लाठी मारने वाले अमित शाह हैं।
