सनलाइट, कोलकाता। कोलकाता के पथुरियाघाट Pancher Pally का पंडाल अपने थीम को लेकर चर्चा में है।
इस बार पण्डाल मासिक धर्म स्वच्छता की थीम पर आधारित है।
कमिटी की कार्यकारी अध्यक्ष और पार्षद एलोरा साहा ने कहा कि मासिक धर्म स्वच्छता और सामाजिक जागरूकता के मुद्दे को दिखाने के प्रयास में यह पण्डाल बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि पुरानी सोच को पीछे छोड़ने का यह सही समय है और इस मुद्दे पर पहला कदम आगे बढ़ाना होगा।
Pancher Pally
उन्होंने बताया कि पूजा के आयोजन का यह 84वां संस्करण है।
