पंजाबी फिल्मों के अभिनेता दीप सिद्धू की कल रात सड़क हादसे में मौत हो गई। आज उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा। किसान आंदोलन के दौरान पिछले साल लाल किले पर हुई हिंसा के मामले में अभिनेता दीप सिद्धू का नाम सामने आया था। उन्हें इस मामले में गिरफ्तार भी किया गया था। कई महीनों तक जेल में रहने के बाद उन्हें ज़मानत मिल गई थी। ज़मानत याचिका में दीप सिद्धू ने अदालत में खुद को बेकसूर बताया था।
कल स्कॉर्पियो गाड़ी में दीप सिद्धू जा रहे थे। तभी सड़क किनारे खड़ी एक ट्रॉली से उनकी गाड़ी जा टकराई। हादसा सोनीपत ज़िले में हुआ है। दीप सिद्धू के शव को खरखौदा के अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है।
महिला मित्र की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। दीप सिद्धू के निधन की जानकारी देते हुए हरियाणा पुलिस ने बताया, “उन्होंने अपनी कार से पीपली टोल के पास कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर खड़ी एक ट्रक को टक्कर मार दी।”
