breaking news

बंगालियों पर बयान मामले में परेश रावल ने किया हाईकोर्ट का रुख

कोलकाता

बीजेपी नेता परेश रावल बंगालियों पर कमेंट कर विवादों में हैं। सीपीएम नेता द्वारा उनके खिलाफ पुलिस शिकायत भी दर्ज की गई थी। इस मामले में परेश रावल ने कलकत्ता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। मोहमद सलीम ने परेश रावल के नाम से लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि परेश की इस टिप्पणी से देश के बाकी हिस्सों में बंगालियों के बारे में गलत धारणा बन रही है। भाजपा नेता को शिकायत पर फरवरी के पहले सप्ताह में पेश होने का नोटिस भेजा था। सूत्रों के मुताबिक, परेश रावल ने नोटिस को चुनौती देकर कलकत्ता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

Share from here