Park Street – बैंक कर्मचारी ने ही बैंक लॉकर से चुराए ग्राहक के गहने और नगद, 2 गिरफ्तार 

कोलकाता

Park Street -जिसकी सुरक्षा में रखे गए थे गहने और रुपए, उसीने चुराए। घटना कोलकाता के पार्क स्ट्रीट स्थित एक बैंक की है।

Park Street

महिला बैंक कर्मचारी मौमिता को बैंक लॉकर से ग्राहक के सोने के गहने और नकदी चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

बताया गया कि मौमिता ने डुप्लीकेट चाबी बनाकर ग्राहक के लॉकर से गहने और नगद निकाल लिए थे। गत दिसम्बर को ग्राहक को जानकारी हुई।

मामले के प्रकाश में आने के बाद पुलिस में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। मामले की जांच कर रही कोलकाता पुलिस ने शनिवार को महिला कर्मी के घर की तलाशी ली।

उसके पास से 56 लाख रुपये के गहने और करीब 30 लाख नगद रुपये नकद, गाड़ी, लैपटॉप, आईफोन बरामद किए गए हैं। इस घटना मौमिता की मदद करने के जुर्म में उसके भाई मिथुन शी (42) को भी गिरफ्तार किया गया है।

Share from here