breaking news

Parliament Budget Session – आज राम मंदिर पर होगी चर्चा, बीजेपी ने जारी किया व्हिप

देश

Parliament Budget Session – संसद सत्र के आखिरी दिन आज दोनों सदनों में राम मंदिर पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश होगा।

Parliament Budget Session – PM Modi’s Motion of Thanks on Ram Mandir

साथ ही प्रस्ताव में मंदिर निर्माण के लिए पीएम का अभिनंदन होगा। इसके साथ ही प्रस्ताव में राम मंदिर को भारत, भारतीयता, श्रेष्ठ भारत और प्राचीन संस्कृति का प्रतीक बताया जाएगा।

लोकसभा में नियम 193 के तहत इस पर चर्चा होगी और बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह इसे लोकसभा में पेश करेंगे। लोकसभा में दोपहर साढ़े तीन बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोलेंग।

इस बीच BJP ने अपने सांसदों के लिए जारी व्हिप जारी किया। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी राम मंदिर पर लाए जाने वाले धन्यवाद प्रस्ताव पर बोल सकते हैं।

वहीं, राज्यसभा में प्रस्ताव नियम 176 के तहत लाया जाएगा। राज्यसभा में इसे बीजेपी सांसद के. लक्ष्मण, सुधांशु त्रिवेदी और राकेश सिन्हा पेश करेंगे।

चर्चा के लिए 4 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। लोकसभा ने बुलेटिन जारी कर बताया कि सदन में शनिवार को राम मंदिर के निर्माण को लेकर चर्चा होगी।

Share